हृदय रोग से बचाव के लिए किया जागरूक

डॉ अनूप ने कहा कि लोगों को हृदय रोग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. जागरूकता से हम हृदय संबंधित बीमारी को रोक सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 7:32 PM

संवाददाता, देवघर : रविवार को सदर अस्पताल स्थित रेडक्रॉस कार्यालय परिसर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से कोलकाता के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनूप बनर्जी द्वारा स्वास्थ्य परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसके पहले रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन जितेश राजपाल ने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अनूप बनर्जी को पौधा व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. डॉ अनूप ने कहा कि लोगों को हृदय रोग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. जागरूकता से हम हृदय संबंधित बीमारी को रोक सकते हैं. उन्होंने कहा कि हृदय संबंधी मरीज यदि जागरूक रहे और समय पर इलाज करा लें, तो बीमारी को रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि गर्भ में पलने वाले बच्चों में हृदय संबंधित बीमारी हो सकती है, इसमें कुछ जेनेटिक होता है, जबकि कुछ ऐसे मामले में गर्भ में पलने वाले बच्चों को हृदय की बीमारी इस कारण भी होती है, कि उनकी माताएं अनचाही दवा या अल्कोहल ले रही हो. वहीं 19 अक्टूबर को रेडक्रॉस कार्यालय में हृदय रोग संबंधी कैंप का भी आयोजन किया जायेगा. मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रताप सनातन, कार्यकारिणी सदस्य संजय मिश्रा, आजीवन सदस्य कृष्णा केशरी, ज्योति कुमारी समेत अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version