पतना की सभी पंचायतों में मनरेगा दिवस की दी जानकारी
मनरेगा दिवस सप्ताह के तहत पतना के विभिन्न पंचायत में हुआ कार्यक्रम
पतना. प्रखंड की सभी 13 पंचायतों में मनरेगा दिवस सप्ताह मनाया जा रहा है. मंगलवार को बिशनपुर, कटहलबाड़ी व केंदुआ विशेष कार्यक्रम आयोजन कर पंचायत के रोजगार सेवक पंचायत, सचिव सहित अन्य कर्मी ग्रामीणों को रोजगार दिवस के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी, दीदी बगिया एवं अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन लेने, योजनाओं के संबंध में प्रचार प्रसार करने, उत्कृष्ट कार्य करने वाले मेट को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने, 100 दिनों का रोजगार पूर्ण करने वाले इच्छुक मजदूर को उन्नति परियोजना से कुशल प्रशिक्षण से जोड़ने के अलावे अन्य जानकारी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है