18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू से बचाव के लिए सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत, बढ़ रही है मरीजों की संख्या

मधुपुर के अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय में राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को डेंगू से बचाव को लेकर कई तरह की जानकारी दी गयी.

मधुपुर . अंची देवी सर्राफ बालिका प्लस टू विद्यालय में गुरुवार को अनुमंडलीय अस्पताल की स्वास्थ्य टीम ने राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया. मौके पर एमटीएस तपन कुमार ने डेंगू बीमारी की रोकथाम, बचाव व उपचार संबंधी जानकारी छात्राओं को दी. बताया कि प्रतिवर्ष 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है. डेंगू से बचाव के लिए सभी को सतर्कता बरतने की जरूरत है. वर्ष 2024 में अब तक कुल 259 व्यक्ति डेंगू पॉजीटिव पाये गये है, जबकि वर्ष 2023 में कुल 22 व्यक्ति डेंगू पॉजीटिव पाये गये थे. इस वर्ष अधिक संख्या में डेंगू पॉजीटिव मरीज मिले है. इसलिए विशेष सतर्कता जरूरी है. एमपीडब्ल्यू अजय कुमार दास ने कहा कि डेंगू संक्रमित एडिस मच्छर के काटने से होती है जो साफ जमे हुए पानी में पनपते है. इसलिए सप्ताह में एक दिन ड्राई डे के रूप में मनाना चाहिए. कूलर, फ्रिज, फूलदानी आदि के पानी को साफ कर देना चाहिए. एमपीडब्ल्यू विनोद कुमार दास ने बताया कि डेंगू जांच के लिए सदर अस्पताल देवघर में एलिसा मशीन उपलब्ध है, जिससे डेंगू की जांच की जाती है. पॉजिटिव पाए जाने पर गाइडलाइंस के अनुसार उपचार किया जाता है. एमपीडब्ल्यू राजीव कुमार ने बताया कि अपने आसपास गंदगी व जल जमाव नहीं होने दें. जमे हुए पानी को बहा दें या उसमें मोबिल या केरोसिन तेल डालना चाहिए ताकि वहां मच्छर का प्रजनन नहीं हो सके. एमपीडब्ल्यू संजीव कुमार ने बताया कि एडिस मच्छर अक्सर दिन में ही काटते हैं इसलिए फूल बांह वाले कपड़ा पहनना चाहिए. मौके पर प्रधानाध्यापक अमित कुमार, इकराम अली, राजीव रंजन, संजीव कुमार, विनोद कुमार दास, शिक्षक मुरली मंडल, गीता कुमारी, पिंकी कुमारी यादव समेत दर्जनों छात्राएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें