Deoghar news : मुंह, स्तन व सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए लोगों को जागरूक, निकाली रैली
विश्व कैंसर दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता रैली निकाली, जिसे एसीएमओ व एनएसडी कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने रवाना किया.
संवाददाता, देवघर . विश्व कैंसर दिवस को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभात फेरी निकाली, साथ ही कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान पुराना सदर अस्पताल परिसर से मंगलवार की सुबह कैंसर से बचाव के लिए जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली को एसीएमओ डॉ पीके शर्मा, जिला नोडल पदाधिकारी सह एनसीडी कोषांग के नोडल डॉ मनोज कुमार गुप्ता, डॉ राजीव कुमार एनओएचपी व आइडीए अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान मुंह के कैंसर, स्तन केंसर व सर्वाइकल कैंसर के बारे में लोगों को जागरुकता रैली के माध्यम से जानकारी दी. वहीं इस दौरान कैंसर से बचाव व स्क्रीनिंग के बारे के बताया गया. जागरुकता रैली पुराना सदर अस्पताल से निकल कर थाना मोड़ होते हुए स्टेशन रोड के रास्ते टावर चौक के रास्ते पुराना सदर अस्पताल पहुंच कर समाप्त हो गयी. इसके बाद आइएमए हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें आइडीए टीम के साथ एएनएम स्कूल के विद्यार्थियों को मुंह के कैंसर, स्तन कैंसर व सर्वाइकल कैंसर के बारे में बताया गया, साथ ही इसका लक्षण, इलाज के बारे में बताया. मौके पर डॉ शालिनी, डॉ राजीव रंजन, अंजू कुमारी, रवि कुमार सिन्हा, प्रभाकर कुमार, रवि चंद्र मुर्मू, अभिषेक कुमार समेत अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है