Deoghar News : अपने रिश्ते के प्रति रहें वफादार, तो नहीं बनेंगे एड्स के भागीदार

विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता अभियान के तहत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आर मित्रा प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडर के साथ प्रभात फेरी व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी के माध्यम में लोगों को बच्चों ने एड्स से बचाव के लिए जागरूक किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 7:58 PM

संवाददाता, देवघर : विश्व एड्स दिवस पर जागरुकता अभियान के तहत शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से आर मित्रा प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं व एनसीसी कैडर के साथ प्रभात फेरी व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रभात फेरी को डालसा सचिव मयंक तुषार टोपनो, प्रभारी एसीएमओ पीके शर्मा, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार गुप्ता, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन, सदर अस्पताल के डीएस डॉ प्रभात रंजन और स्कूल के प्राचार्य डॉ सुशील यादव ने हरी झंडी दिखकर रवाना किया. प्रभात फेरी के माध्यम में लोगों को बच्चों ने एड्स से बचाव के लिए जागरूक किया. इसके पूर्व प्रार्थना सभा के दौरान डालसा सचिव मयंक तुषार टोपनो व प्रभारी एसीएमओ ने छात्र – छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि एड्स को शुरुआती तौर पर पहचानना कठिन होता है. असुरक्षित यौन संबंध एड्स का प्रमुख कारण है. एड्स का वायरस एचआइवी किसी एक व्यक्ति से शारीरिक संपर्क से दूसरे तक पहुंच सकता है. इसका लक्षण अचानक वजन कम होने लगना, तेज बुखार आना, लगातार खांसी आना, गले जांघों में लसीका ग्रंथियों के सूजन से गांठ पड़ना, शरीर में खुजली व जलन होना, निमोनिया, टीवी, स्किन कैंसर आदि हैं. एड्स का टेस्ट करवाने में देरी नहीं करनी चाहिए. एड्स का टेस्ट सदर अस्पताल में मुफ्त में होता है. साथ ही लोगों के बीच फैली भ्रांतियां को दूर करें. सभी को एड्स के प्रति जागरूक करना और एड्स को जड़ से उखाड़ फेंकना है. उन्होंने कहा कि अपने रिश्ते के प्रति रहें वफादार, तो एड्स के भागीदार नहीं बनेंगे. मौके पर विद्यालय के शिक्षक, डीपीसी प्रवीण सिंह, सदर अस्पताल काउंसलर अंजन कुमार, एसटीटी राजेश राय, सुधांशु पांडेय, बीटीटी शंकर दयाल, कासिम, महेंद्र, एसटी बबलू दास, प्रभात कुमार, राजेश मिश्रा समेत अन्य थे. हाइलाट्स एड्स से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं ने निकाली जागरुकता रैली

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version