देवघर में 15 मार्च को तीन घंटे का होगा बाबा धीरेंद्रनाथ शास्त्री का प्रवचन, प्रशासन की ये है तैयारी
देवघर कॉलेज मैदान में 50 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी. 12 एलइडी स्क्रीन भी पंडाल में और पंडाल के आसपास लगाये जायेंगे.
देवघर : बागेश्वरधाम के बाबा धीरेंद्रनाथ शास्त्री का प्रवचन देवघर में अब केवल 15 मार्च को होगा. देवघर कॉलेज मैदान में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक धीरेंद्रनाथ शास्त्री प्रवचन देंगे. इससे पहले धीरेंद्रनाथ शास्त्री बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अगुवाई में देवघर कॉलेज मैदान में पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है. कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है. इस दौरान धीरेंद्रनाथ शास्त्री प्रभु राम और हनुमानजी के संवाद से कथा की शुरुआत करेंगे.
पंडाल में 50 हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी. कुल 12 एलइडी स्क्रीन भी पंडाल में और पंडाल के आसपास लगाये जायेंगे. अगर किसी श्रद्धालु को पंडाल में जगह नहीं मिलती है, तो वे स्क्रीन के माध्यम से धीरेंद्रनाथ शास्त्री की कथा का श्रवण कर पायेंगे. मंगलवार की सुबह से पंडाल बनाने का काम शुरू हो गया है. कथा के दौरान सुरक्षा के लिए प्राइवेट बाउंसर की भी तैनाती होगी. साथ ही बड़ी संख्या में वॉलंटियर भी रहेंगे. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे हैं. पंडाल में प्रवेश से पहले हरेक श्रद्धालु को सिक्योरिटी चेक से गुजरना होगा व ड्रोन से भी सुरक्षा की निगरानी होगी.
बाबा धीरेंद्र शास्त्री बड़ी से बड़ी समस्याओं के निदान का करते हैं दावा
बता दें कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री भगवान हनुमान व अपने गुरु के बल पर बड़ी से बड़ी समस्यों के निदान का दावा करते हैं. उनके सभाओं में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. वह अपने दरबार में आमजनों की समस्याएं सुनकर उनका निदान बताने का काम करते हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि वे जिन्हें अपने मंच पर बुलाते हैं उनके बारे में उन्हें पहले से ही पता होता है. जब सामने वाला व्यक्ति अपनी समस्याओं के बारे में बताता है तो वह अपने पर्चे में लिखी बातों को उन्हें बता देते हैं.
इससे पहले उनका कार्यक्रम पलामू में था निर्धारित
बता दें कि इससे पहले बाबा बागेश्वर वाले धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम झारखंड के पलामू में होना था. लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. इसकी सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में भी हुई थी. अदालत ने प्रशासन से पूछा था कि बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम से कानून व्यवस्था की कौन सी समस्या उत्पन्न हो जाएगी. तब पलामू के उपायुक्त ने कोर्ट के सामने कानून-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की बात कही थी.