क्या झारखंड में हो पाएगा बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम ? असमंजस में पड़ा प्रशासन

बागेश्वरधाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री का धनबाद जिले के चिटाहीधाम में दो दिसंबर से प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ऊहापोह में है. तीन दिवसीय कार्यक्रम के शुरू होने में अब सिर्फ 10 दिन शेष बचे हैं. अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक अनुमति मिलेगी या नहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2023 8:25 AM
an image

बागेश्वरधाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री का धनबाद जिले के चिटाहीधाम स्थित रामराज मंदिर में तीन दिनों का प्रवचन कार्यक्रम होना है. दो से चार दिसंबर तक के कार्यक्रम को लेकर चिहाटीधाम राम मंदिर प्रबंधन तथा बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने प्रशासन से अनुमति मांगी है. अब तक जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी है. कार्यक्रम को लेकर अब भी प्रशासन मंथन कर रहा है. बरोरा थाना प्रभारी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि विधि-व्यवस्था की समस्या हो सकती है. कार्यक्रम स्थल जाने वाला रास्ता संकीर्ण है. भारी भीड़ होने की संभावना है. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने एसएसपी को पत्र लिख कर मंतव्य की मांग की है. सूत्रों के अनुसार एसएसपी ने एसडीएम को उचित माध्यम से मंतव्य मांगने को कहा है.


बाघमारा सीओ की रिपोर्ट में स्पष्ट मंतव्य नहीं

धनबाद एसडीएम ने बाघमारा के सीओ से भी इस कार्यक्रम को लेकर रिपोर्ट मांगी थी. सूत्रों के अनुसार बाघमारा के सीओ रवि भूषण प्रसाद ने एसडीएम को भेजे पत्र में सीआइ एवं हल्का कर्मचारी के जांच प्रतिवेदन को आधार बनाते हुए लिखा है कि प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर पहले भी मेला वगैरह का आयोजन होता रहा है. तीन एकड़ का भू-खंड खाली है. बागेश्वरधाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करनी होगी. इस पत्र में भी कोई स्पष्ट मंतव्य नहीं है.

Also Read: धनबाद : विधायक ढुलू महतो और रागिनी सिंह के समर्थकों में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल

Exit mobile version