बाबा बैद्यनाथ को UK Currency का मिला चढ़ावा, 7 महीने बाद खुली बाबा मंदिर की दान पेटी, जानें कितनी हुई कमाई
Jharkhand News, Deoghar News, देवघर न्यूज : देवघर के बाबा बैद्यनाथ को श्रद्धालु रुपये के साथ विदेशी रुपये भी दान देते हैं. शुक्रवार को मंदिर परिसर में लगे विभिन्न विकास कोष यानी दानपेटी खुलने पर यूके करेंसी पाउंड स्टर्लिंग (Pound Sterling) का चढ़ावा बाबा भोलेनाथ को चढ़ा है. साथ ही लाखों में रुपये भी चढ़े हैं.
Jharkhand News, Deoghar News, देवघर न्यूज : देवघर के बाबा बैद्यनाथ को श्रद्धालु रुपये के साथ विदेशी रुपये भी दान देते हैं. शुक्रवार को मंदिर परिसर में लगे विभिन्न विकास कोष यानी दानपेटी खुलने पर यूके करेंसी पाउंड स्टर्लिंग (Pound Sterling) का चढ़ावा बाबा भोलेनाथ को चढ़ा है. साथ ही लाखों में रुपये भी चढ़े हैं.
7 महीने बाद शुक्रवार (19 मार्च, 2021) को बाबा मंदिर के विभिन्न विकास कोष को खोला गया. इस दौरान नोट, सिक्के और यूके करेंसी की भी गिनती की गयी. बाबा मंदिर के प्रभारी सह SDO दिनेश यादव के निर्देशानुसार प्रशिक्षु संदीप मीणा और संजीत कुमार सिंह की देखरेख में दान पेटी खोला गया.
नोट और सिक्के की अधिक मात्रा होने की वजह से सभी मंदिर कर्मियों को गिनती में लगाया गया. गिनती शुक्रवार को दिन के लगभग 2 बजे से शुरू हुई जो देर शाम साढ़े सात बजे तक चला. इस दौरान 25 लाख 490 रुपये और एक यूके करेंसी की आमदनी हुई. बता दें कि वर्तमान में एक यूके करेंसी (पाउंड स्टर्लिंग) की कीमत भारतीय रुपये के मुताबिक 100.44 रुपये है. इसके पहले बाबा मंदिर की दान पेटी गत सितंबर, 2020 में खोला गया गया था.
Also Read: मधुपुर उपचुनाव : यूपीए का प्रत्याशी तो तय, लेकिन भाजपा और आजसू में उम्मीदवार को लेकर ठनी
दान पेटी खोलने और रुपये- पैसे गिनने के दौरान प्रशिक्षु संदीप मीणा और संजीत कुमार सिंह के अलावा बाबा मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, मंदिर कर्मी राजनारायण श्रृंगारी, सोना सिन्हा, प्रदीप झा, चंदन कुमार, संतोष पांडे, अरुण राउत, नंदलाल झा,संजय मिश्र, आदित्य फलाहारी, शशि मिश्र, संतोष पंडित, संबोध कुमार, भोला भंडारी, उपेन्द्र कुमार आदि मौजद थे.
Posted By : Samir Ranjan.