बाबा बैद्यनाथ मंदिर को किया जायेगा डिजिटाइज्ड: डीसी
डीसी ने कहा : श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप ऐसी व्यवस्था बनायी जाये, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिले
संवाददाता,देवघर
: श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक की गयी. इसमें बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को और भी बेहतर बनाने पर चर्चा की गयी. बैठक में डीसी ने बाबा मंदिर को डिजिटाइज्ड करने को लेकर किये जाने वाले विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप ऐसी व्यवस्था बनायी जाये, जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिले. बैठक के दौरान बाबा मंदिर से जुड़े विभिन्न एकाउंट को मैनेज करने, दान की राशि के साथ बाबा मंदिर को ऑनलाइन मिलने वाले दान की राशि के प्लेटफाॅर्म को सुरक्षित व सशक्त बनाने की दिशा में विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में एसडीओ सह बाबा मंदिर प्रभारी सागरी बराल, डीएमएफटी की टीम व विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि व आइटी सेक्टर के अधिकारी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है