देवघर : शिवरात्रि महोत्सव समिति की बैठक गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की अध्यक्षता में मंगलवार को महेशमारा स्थित समाजसेवी सुनील खवाड़े के आवास में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब स्वयं बाबा बैद्यनाथ शिवरात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष होंगे. बाबा बैद्यनाथ के नेतृत्व में ही शिव बारात निकाली जायेगी. समिति में जितने भी लोग रहेंगे, सभी सेवायत के रूप में रहेंगे. यहां तक की सांसद डॉ निशिकांत दुबे मुख्य सेवायत, समाजसेवी सुनील खवाड़े सहित जितने भी सदस्य होंगे, सभी बाबा बैद्यनाथ के सेवायत के रूप में काम करेंगे. बैठक में शिवरात्रि में भव्य बारात निकालने की चर्चा हुई व बारात में बॉलीवुड के कलाकारों के शामिल होने पर भी चर्चा हुई. इस बारात में कौन-कौन से बॉलीवुड के कलाकार शामिल होंगे इसकी सूची अभी तैयार की जा रही है. कलाकारों से बातचीत होने के बाद नाम की घोषणा की जायेगी. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बैठक में कहा कि इस बारात में नये रूट लाइन के लिए पहले से ही जिला प्रशासन को आवेदन भेज दें, ताकि प्रशासन अपनी तैयारी समय से पहले शुरू कर ले. साथ ही विधि व्यवस्था भी दुरुस्त किया जा सके. बैठक में सांसद ने कहा कि इस वर्ष भी बारात रूटलाइन की सजावट आकर्षक होगी. चंदन नगर में लाइट की बुकिंग हो चुकी है. पूरे रूटलाइन में सफाई व पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं होंगी.
सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने बैठक में कहा कि इस बारात के अध्यक्ष बाबा बैद्यनाथ होंगे व बारात का संचालन सहित अन्य व्यवस्था पूरी तरह से समाजसेवी सुनील खवाड़े के मार्गदर्शन में समिति के सभी सेवायत करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी सुनील खवाड़े, शेषाद्री दुबे, मुकेश पाठक, पिंटू तिवारी, हरिकिशोर सिंह, देवता पाण्डेय, प्रकाश भारद्वाज, सत्यनारायण नारायण खवाड़े, अजय खवाड़े, दीपक दुबे, सुशील महथा, वीरेंद्र अग्रवाल, विश्वनाथ मंडल, रोहित पाण्डेय, ब्रह्मदेव राउत, टुनटुन राउत, भालू राउत, रतीश सिंह, संजय चौरसिया आदि थे.