Loading election data...

बाबा भोलेनाथ का हुआ महाशृंगार, बाबा को कराया गया शाही स्नान

अक्षय तृतीया के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ व माता पार्वती का महाशृंगार किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 11:59 PM

देवघर : अक्षय तृतीया के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ व माता पार्वती का महाशृंगार किया गया. शुक्रवार को पौराणिक परंपरा के अनुसार रात में आठ बजे पट खुलने के बाद गर्भ गृह में शुभ तिथि पर सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा ने महाशृंगार पूजा की शुरुआत की. इस दौरान सर्वप्रथम बाबा को फुलेल लगाया गया. इसके बाद बाबा बैद्यनाथ के शिवलिंग पर सभी तीर्थों से लाये गये जल के अलावा कई झरना, वर्षा का जल, समुद्र के जल के अलावा गंगा, यमुना सहित अन्य पवित्र नदियों के जल से बाबा भोले का शाही स्नान कराया गया. इसके बाद मंदिर स्टेट की ओर से गृहस्थ जीवन के सभी सामान के दान की व्यवस्था की गयी. बाबा मंदिर गर्भ गृह के मंझला खंड में बाबा मंदिर स्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित के द्वारा सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा को विधि विधान पूर्वक महाशृंगार पूजा शुरू करायी गयी. महाशृंगार पूजा के दौरान भोलेनाथ व मां पार्वती को छप्पन भोग व तरह-तरह की मिठाई आदि के भोग लगाये गये. जो सामान दान किये गये उनमें गद्दा, मच्छरदानी, तोसक, खड़ाम छाता, चादर, तकिया, बरतन, चावल, दाल, सब्जी, मसाले आदि के अलावा मां पार्वती के लिए शृंगार के सामान शामिल हैं. मालूम हो कि अक्षय तृतीया पर बाबा का महाशृंगार करने का अधिकार सिर्फ सरदार पंडा को ही होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version