धूमधाम से हुई बाबा गढ़वे साहेब की वार्षिक पूजा
करौं बाजार स्थित बाबा गढ़वे की वार्षिक पूजा बुधवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुई
करौं. स्थानीय करौं बाजार स्थित बाबा गढ़वे की वार्षिक पूजा बुधवार को धूमधाम के साथ संपन्न हुई. पूजा में परम्पारिक रजवार के वंशज ही पुजारी है. पुजारी कारू रजवार, पटल रजवार, चेपटू रजवार ने श्रद्धालुओं द्वारा लाये गये मिट्टी से निर्मित घोड़ा, जनेऊ, माला, अक्षत व बतासा आदि बारी-बारी से बाबा गढ़वे साहेब को चढ़ाया. बताया जाता है कि बाबा गढ़वे साहेब गांव व ग्रामीणों की सदैव रक्षा करते हैं. रात्रि में बाबा घोड़े में चढ़कर भ्रमण करते हैं और दुश्मनों से ग्रामिणों की रक्षा करते है. ग्रामीण बताते है कि वे सफर के दौरान बाबा गढ़वे साहेब नाम जरूर लेते हैं. कोई भी सुमंगल काम हो इनका नाम लेने से सभी कार्य संपन्न होता है. इस अवसर पर पाठा, मुर्गा व कबूतर का बलि देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. वार्षिक उत्सव में रानीडीह, चांदचौरा, केन्दवेरिया, पंचगडिया, सिरिया, रान्हा, सालतर, डूमरतर व कमलकरडीह आदि गांवों से आये श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेकते हुए अपने परिवार में सुख-शांति व समृद्धि की कामना किया. इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया. मेला में मिठाई, खिलौना, सिंगार, चाट-कचौड़ी आदि की दुकानों में लोगों ने जमकर खरीदारी की. वहीं बच्चों ने चाट, गुपचुप, गोलगप्पा का भरपूर आनंद उठाया. मौके पर मंदिर के संरक्षक राकेश सिंह, रवि रजवार, पटल रजवार, चांद रजवार, मिहिर रजवार, राहुल रजवार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. ————————– बाबा गढ़वे साहेब का वार्षिक पूजा धूमधाम से संपन्न
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है