महीनों बाद चालू हुआ बाबा मंदिर का कंट्रोल रूम

बाबा मंदिर में कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी के बंद होने की खबर प्रभात खबर में लगातार प्रमुखता से प्रकाशित होने का असर दिखायी दिया. डीसी के निर्देश पर बुधवार को इसे चालू कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 8:15 PM

देवघर. कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी के बंद होने की खबर प्रभात खबर में लगातार प्रमुखता से प्रकाशित होने का असर दिखायी दिया. डीसीी के निर्देश पर दिसंबर 2023 से बंद पड़ा बाबा मंदिर के कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी को आखिरकार बुधवार को चालू कर दिया गया. अब कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी बाबा मंदिर परिसर की मॉनिटिंग कर रहे हैं. सीसीटीवी चालू हो जाने से अब मंदिर में पॉकेटमारी तथा चोरी की घटनाओं पर नजर रखी जा सकेगी. स्थानीय लोग भी मंदिर में हो रहे परेशानी की शिकायत लेकर पहुंचने के बाद सीसी टीवी के माध्यम से दंडाधिकारियों को अवगत करा रहे हैं. सीसीटीवी के लग जाने से मंदिर में जाम लगने का मुख्य कारण टी जंक्शन को कंट्रोल करने में सुविधा हो रही है. साथ ही घुसपैठ पर भी अधिकारियों की पैनी नजर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version