देवघर : नववर्ष के पहले दिन बाबा मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. लोग बाबा बैद्यनाथ की पूजा कर नववर्ष की शुरुआत करने को तैयार है. वहीं रविवार को बाबा मंदिर सज-धज कर तैयार है. इधर, नववर्ष से पहले रविवार को सुबह से लेकर शाम पांच बजे पट बंद होने तक मंदिर में भक्तों की कतार लगी रही. नववर्ष के अवसर पर इस बार दो लाख भक्तों के बाबा मंदिर पहुंचने का अनुमान है. इसे लेकर मंदिर व जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. बाबा मंदिर परिसर से लेकर कतार के अंतिम छाेर समेत चौक-चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी के अलावा पुलिस के वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस दिन शीघ्रदर्शनम कूपन का दर पांच सौ रुपये रहेगा तथा कूपन काउंटर खाेलने के समय भी एक घंटे पहले कर दिया गया है. अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रविवार को किसी तरह की वीवीआइपी पूजा तथा आउट आफ टर्न पूजा पर भी रोक रहेगी. इस संबंध में डीसी सह बाबा मंदिर प्रशासक विशाल सागर ने आदेश कर दिये हैं.
बाबा मंदिर का पट अहले सुबह तीन बजे खुलने के बाद कांचा जल पूजा के उपरांत बाबा मंदिर महंत सरदार पंडा श्रीश्री गुलाब नंद ओझा स्वयं सरदारी पूजा करेंगे. इसके बाद सुबह चार बजे से आम भक्तों के लिए जलार्पण शुरू किया जायेगा. नववर्ष का पहला दिन इस बार संयोगों से भरा है. नया साल होने के साथ-साथ महादेव का प्रिय दिन सोमवार भी है. नववर्ष के पहले दिन बाबा पर जलार्पण के लिए भक्त रविवार रात 10 बजे से ही पंडित शिवराम झा चौक पर कतारबद्ध होते दिखे. हर साल की तरह इस साल भी सामान्य कतार व शीघ्रदर्शनम कूपन के माध्यम से पूजा कराने की व्यवस्था की गयी है.
बाबा मंदिर से मिली जानकारी के अनुसार, नववर्ष पर एक घंटा पहले यानी सुबह पांच बजे से ही शीघ्रदर्शनम काउंटर को कूपन की बिक्री के लिए खोल दिया जायेगा. हर घंटे 1500 कूपन जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही भीड़ को देखते हुए कूपन जारी करने पर निर्णय लिया जायेगा. अगर इस रास्ते में भीड़ अधिक हो जायेगी, तो सुविधा के अनुसार कूपन जारी करने पर कुछ देर के लिए रोक लगायी जायेगी. वहीं मंदिर खुले रहने तक कूपन जारी किया जायेगा.
चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भक्तों को सुलभ एवं सुरक्षित जलार्पण कराने के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. बाबा मंदिर से लेकर कतार के अंतिम छोर व शिवगंगा के चारों ओर भारी संख्या में पुलिस बल, पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ये सभी रात के 12 बजे से ही अपने ड्यूटी स्थल पर मंदिर का पट बंद होने तक तैनात रहेंगे.
Also Read: देवघर : नववर्ष का जोरदार स्वागत, डीजे की धुन पर थिरके लोग