बाबा मंदिर में संगीत नाटक अकादमी का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम का संयोजन संगीत नाटक अकादमी के प्रतिनिधि डॉ संजय कुमार चौधरी, स्थानीय संयोजक अभिषेक सूर्य थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 9:31 PM

देवघर, संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली की ओर से मंगलवार को बाबा बैद्यनाथधाम व बाबा बासुकीनाथ श्राइन बोर्ड तथा एसएनए छाऊ केंद्र, चंदन कियारी की ओर से शक्ति महोत्सव व मंदिर महोत्सव के तहत बाबा मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम को आयोजन किया. इस दौरान देश के कई जगहों से कलाकारों की ओर से कला की प्रस्तुति की. पहली बार संगीत नाटक अकादमी की ओर से नौ अप्रैल से 17 अप्रैल तक देश के सात शक्तिपीठों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. इस दौरान मां कामाख्या, मां महालक्ष्मी, मां ज्वालाधी, मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, मां अंबाजी मंदिर के बाद देवघर में कला साधकों ने स्वरांजलि व नृत्यांजलि अर्पित किया. इसके माध्यम से देश की सुख शांति व समृद्धि की कामना की गई. इसमें बिहार से आए झीझीया कलाकार, प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक श्यामा प्रसाद नियोगी, भुवनेश्वर से आई ओडिसी नृत्यांगना पुष्पिता मिश्रा व बंगाल के छाऊ के कलाकारों ने कला को प्रस्तुत किया. शक्ति महोत्सव का समापन 17 अप्रैल को उज्जैन मध्य प्रदेश में होने वाला है, इस कार्यक्रम का संयोजन संगीत नाटक अकादमी के प्रतिनिधि डॉ संजय कुमार चौधरी, स्थानीय संयोजक अभिषेक सूर्य थे.

Next Article

Exit mobile version