संवाददाता, देवघर: ठंड बढ़ने का असर बाबा मंदिर में दिखने लगा है. मंगलवार को सुबह से ही शीतलहर के कारण बाबा मंदिर परिसर पूरी तरह से खाली दिखा. इसका असर शीघ्रदर्शनम काउंटर पर भी देखा गया. पट बंद होने तक डेढ़ हजार से भी कम कूपन जारी हुए. हालांकि दिन के दस बजे से लेकर 12 बजे तक भक्तों की संख्या अधिक रही. इन दिनों मंदिर में गंगा सागर जाने वाले भक्तों की भीड़ लग रही है, जो की कुछ देर के लिए ही होती है. एक साथ पांच से 10 बसों से आने के बाद भक्त बाबा का दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं, तो मंदिर में भक्तों की संख्या कुछ देर के लिए अधिक हो जाती है, लेकिन उसके बाद मंदिर परिसर खाली हो जाता है. मंगलवार को बाबा मंदिर का पट बंद होने तक 20 हजार भक्तों ने जलार्पण किये. इसमें कूपन लेने वालों की संख्या 1448 रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है