Deoghar News : नववर्ष पर फूलों से बाबा मंदिर की होगी भव्य सजावट
नववर्ष पर बाबा मंदिर के साथ-साथ परिसर में स्थित अन्य मंदिरों को भी फूलों से सजाने की तैयारी हो रही है.
संवाददाता, देवघर : नववर्ष पर बाबा मंदिर के साथ-साथ परिसर में स्थित अन्य मंदिरों को भी फूलों से सजाने की तैयारी हो रही है. विशेष दिनों पर बाबा मंदिर की सजावट की जाती रही है, लेकिन इस बार बाबा व पार्वती मंदिर के अलावा परिसर में स्थित सभी मंदिरों को फूलों से सजाने की तैयारी चल रही है. वहीं भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका भी खास ख्याल रखा जायेगा.
भीड़ प्रबंधन की हुई तैयारी
हर बार शीघ्रदर्शनम कूपन की कतार व आम कतार से आने वाले भक्त टी जंक्शन पर आपस में आगे निकलने की होड़ में उलझ जाते हैं और जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में नये साल पर टी जंक्शन पर मंदिर खुलने से लेकर पट बंद होने तक चार दंडाधिकारियों के अलावा पुलिस अधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. ये लोग भीड़ को रेगुलेट करेंगे. बावजूद अगर यहां से एक साथ दो कतार संचालित होने में परेशानी होगी, तो आम कतार व कूपन वाली कतार को यहां से रोक-रोक कर छोड़ा जायेगा. रोकने का समय दो मिनट से पांच मिनट तक ही रखा जायेगा, ताकि भक्तों को कतार में परेशानी नहीं हो. वहीं पार्वती मंदिर की कतार को प्रबंधित करने के लिए नाथबाड़ी से संचालित किया जायेगा, यहां पर साफ-सफाई व स्पाइरल लगाने का आदेश जारी किया गया है. वहीं कूपन वाली कतार के लिए दो जगह होल्डिंग प्वाइंट बनाये गये हैं, जिनमें एक सुविधा केंद्र तथा दूसरा प्रशासनिक भवन के पीछे है. इसके अलावा मंदिर की ओर से वीआइपी को भी अपील की जायेगी, कि वे कूपन लेकर ही कतारबद्ध तरीके से पूजा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है