24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar Weather: बाबानगरी देवघर में बारिश से लुढ़का तापमान, फिर होने लगा ठंड का एहसास

मौसम विभाग के अनुसार 18, 19 व 20 मार्च तक नौ से 19 एमएम तक बारिश की संभावना बनी रहेगी. मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि उत्तर पश्चिम की दिशा से चलने वाली हवा का प्रभाव अभी बना रहेगा.

Deoghar Weather: झारखंड के विश्वप्रसिद्ध बाबानगरी देवघर में जमकर बारिश हुई. जिले भर में हुई बारिश के बाद एक बार फिर से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई तो कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार देर रात तक छह एमएम बारिश का रिकार्ड दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया है.

सुबह से ही देवघर में आसमान में बादल छाये रहे और दोपहर से तेज हवा के साथ रिमझिम बारिश शुरू हो गयी. बारिश के कारण शाम जल्द ही बाजार भी बंद हो गये. मौसम विभाग के अनुसार 18, 19 व 20 मार्च तक नौ से 19 एमएम तक बारिश की संभावना बनी रहेगी. मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि उत्तर पश्चिम की दिशा से चलने वाली हवा का प्रभाव अभी बना रहेगा.

Also Read: खराब मौसम के कारण देवघर आने वाली दिल्ली और कोलकाता की फ्लाइट कैंसिल, यात्रियों ने जतायी नाराजगी

देवघर में अगले तीन दिनों तक तेज हवा चलेगी व मौसम में ठंडक बनी रहेगी. मौसम सुहाना बने रहने की संभावना है. दोपहर बाद बारिश होने की संभावना रहेगी. साथ ही तापमान में भी गिरावट आयेगी. अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान 17 डिग्री व अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. इस बारिश से कई इलाकों में गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचा है.

Undefined
Deoghar weather: बाबानगरी देवघर में बारिश से लुढ़का तापमान, फिर होने लगा ठंड का एहसास 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें