देवघर : बाबा परिहस्त के गुर्गों ने एसआइ के साथ की मारपीट, फायरिंग कर भागे, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

शनिवार की दोपहर देवघर नगर पुलिस को सूचना मिली कि खोरादह मुहल्ले के समीप स्थित मैदान में कुछ आपराधिक तत्वों का जमावड़ा हुआ है. जानकारी होते ही एसआइ अनूप कुमार सदल-बल वहां पहुंते तो देखा कि सात-आठ लोग आर्म्स लेकर घूम रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2023 1:32 AM

देवघर नगर थाना क्षेत्र के खोरादह मुहल्ले में पिस्तौल के साथ एक जमीन पर कब्जा करने पहुंचे कुछ अपराधियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर दी. यही नहीं वहां मौजूद एसआइ अनूप कुमार साथ मारपीट भी की. बाद में अधिक संख्या में पुलिस बल के पहुंचते ही वे लोग हवाई फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले. भागने के क्रम में पुलिस ने गिराेह के एक सदस्य निखिल कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में नगर थाना में पदस्थापित एसआइ अनूप कुमार के स्वलिखित बयान पर बाबा परिहस्त व इसके सात-आठ सदस्यों पर पुलिस के साथ मारपीट, पुलिस के सामने फायरिंग करने, जमीन पर अवैध कब्जा जमाने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.


पूछताछ के बाद निखिल को भेजा जेल

घटना के बाद थाना में लाये गये आरोपी निखिल कुमार राय से पुलिस पदाधिकारियों ने सघन पूछताछ की, इसके बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पूछताछ में निखिल ने अपना घर भुरभुरा मोड़ बताया. नगर पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शहर के कई हिस्सों में छापेमारी की, मगर कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार निखिल कुमार राय का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.

पुलिस काे मिली थी अपराधियों के जमावड़े की सूचना

जानकारी के अनुसार, शनिवार की दोपहर देवघर नगर पुलिस को सूचना मिली कि खोरादह मुहल्ले के समीप स्थित मैदान में कुछ आपराधिक तत्वों का जमावड़ा हुआ है. जानकारी होते ही एसआइ अनूप कुमार सदल-बल वहां पहुंते तो देखा कि सात-आठ लोग आर्म्स लेकर घूम रहे हैं. पूछताछ करते ही वे सभी पुलिस पदाधिकारी से उलझ गये. बात पुलिस व अपराधियों के बीच हाथापाई तक पहुंच गयी. स्थिति बिगड़ने पर एसआइ ने वरीय पदाधिकारियों को फोन कर अतिरिक्त बल की डिमांड की. काफी संख्या में पुलिस को घटनास्थल पर पहुंचता देख अपराधी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया.

Also Read: देवघर : कपड़ा व्यवसायी के अपहरण मामले में पुलिस ने की कार्रवाई, छह आरोपियों को किया गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version