राहुल गांधी के आगमन पर फूलों से सजाया जा रहा बाबा मंदिर
बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम दीपांकर चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए सारी तैयारियां की जा रहीं हैं. दोपहर दो बजे उनका बाबा मंदिर में आगमन प्रस्तावित है और आधे घंटे पूजा आदि कार्यक्रम तय हैं.
देवघर : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आगमन पर उनके स्वागत में बाबा मंदिर वीआईपी गेट से लेकर मंदिर प्रशासनिक भवन एवं मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. इसके लिए बड़े वाहनों में भारी मात्रा में फूल लाये गये थे. पूरी रात तक करीब एक दर्जन कारीगरों की टीम फूलों की सजावट के काम में जुटी रही. बाबा मंदिर में एक सेफ हाउस भी बनाया गया है. इसके अलावा बाबा मंदिर के आसपास 100 मीटर रेडियस में कड़ी सुरक्षा घेरे का इंतजाम किया गया है.
एक घंटे पहले तक आम भक्तों की इंट्री पर रहेगी रोक
बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम दीपांकर चौधरी ने बताया कि राहुल गांधी की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए सारी तैयारियां की जा रहीं हैं. दोपहर दो बजे उनका बाबा मंदिर में आगमन प्रस्तावित है और आधे घंटे पूजा आदि कार्यक्रम तय हैं. इन्हें देखते हुए एक बजे से बाबा मंदिर में आम भक्तों की इंट्री पर रोक रहेगी. इस दौरान मंदिर में पंडा पुरोहित अपने-अपने तय मंदिर में बैठकर श्री राहुल गांधी का अभिवादन करेंगे. उनके मंदिर से लौटने के बाद फिर आम भक्तों की इंट्री प्रारंभ कर दी जायेगी.
छात्रों से संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा से संबंधित जानकारी साझा की गयी
आरडीबीएम कॉलेज में सिविल सर्विसेज की तैयारी के संदर्भ में वर्कशॉप का आयोजन हुआ. यह वर्कशाॅप कॉलेज एवं देवघर आइएएस अकादमी (दिया) के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. मुख्य अतिथि दमन विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार वाजपेयी थे. मुख्य अतिथि ने संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारियों से संबंधित विषयों पर जानकारी साझा की. साथ ही सिलेबस की समझ तथा मानक पुस्तकों के अध्ययन को आवश्यक बताया. अकादमी के अन्य शिक्षक अमृत प्रत्यय ने आगामी जेपीएससी की परीक्षाओं की तैयारी को लेकर अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने निरंतरता व कुशल अभ्यास को सफलता का मूल मंत्र माना. डॉ किसलय सिन्हा ने इस क्षेत्र की चुनौतियाें और समाधान के बारे में साझा किया. दिया के डायरेक्टर अमित कुमार ने देवघर के होनहार छात्र- छात्राओं को संस्था से जुड़ने का आह्वान किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर इंचार्ज डॉ सुचिता कुमारी, डॉ किसलय सिन्हा, एनईपी को-ऑर्डिनेटर एवं ममता कुजूर, आईएक्यूसी को-ऑर्डिनेटर उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण ने किया. इसमें काफी संख्या में अभ्यर्थियों के साथ प्राध्यापक डॉ रेखा कुमारी गुप्ता, डॉ पीसी दास, डॉ करुणा पंजियारा, डॉ नृपांशु लता, रजनी कुमारी उपस्थित थी.
Also Read: पहली बार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आयेंगे राहुल गांधी, आज छह घंटे देवघर में रहेंगे