14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूलाल ने संताल में घुसपैठियों की बढ़ोतरी पर जतायी चिंता, BJP प्रदेश कार्यसमिति में अन्य नेताओं ने क्या कहा

देवघर में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को संपन्न हुआ. इस मौके पर पार्टी नेताओं ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने राज्य में गौ तस्करी की घटनाओं पर चिंता जाहिर की. वहीं, संताल परगना में घुसपैठियों की संख्या बढ़ने की बात कही.

देवघर, संजीत मंडल : देवघर स्थित मैहर गार्डन में आयोजित दो दिवसीय भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र में भाजपा विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में गौ तस्करी की घटनाएं बढ़ रही हैं. संताल परगना में घुसपैठियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. आदिवासी महिलाओं से शादी कर यहां की डेमोग्राफी बदलने का साजिश रचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि संताल परगना में मिनी एनआरसी होना चाहिए. श्री मरांडी ने कहा कि आज राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है. राज्य में उग्रवादी घटनाएं बढ़ी हैं. हत्या, दुष्कर्म, लूट और हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. राज्य में कोई भी सुरक्षित नहीं है. आदिवासी और दलित महिलाओं के साथ उत्पीड़न और अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं.

1932 और ओबीसी आरक्षण पर हेमंत सरकार की मंशा सही नहीं

श्री मरांडी ने कहा कि 1932 और ओबोसी का आरक्षण को लेकर हेमंत सरकार की मंशा साफ नहीं है. इसे लागू करना राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में था, लेकिन राज्य सरकार अपनी अकर्मण्यता के कारण इसे केंद्र सरकार के पाले में डाल दी. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल के दौरान सर्वदलीय बैठक में अंतिम सर्वे राइट्स में दर्ज खतियानी लोगों को स्थानीय मानने की कोशिश की थी, लेकिन हाइकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था. वर्तमान राज्य सरकार भी सर्वदलीय बैठक बुलाकर इस पर निर्णय ले सकती थी और उस समय के कानून में क्या कमी थी, उसे दूर करती तो शायद उसे हाइकोर्ट में चुनौती नहीं दी सकती थी.

विकास से सरकार को कोई मतलब नहीं

श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में विकास के काम ठप है. स्कूल व कॉलेज में शिक्षकों की कमी है. अस्पतालों में डॉक्टर की, दवा की, एम्बुलेंस की कमी है, सड़कें बदहाल हैं. राज्य में पीने के पानी की किल्लत है. गांव में बिजली नहीं मिल रही है, लेकिन सरकार को इससे कुछ लेना-देना नहीं है.

Also Read: हाेली बाद BJP की रांची में ‘हेमंत भगाओ, झारखंड बचाओ’ रैली, UPA सरकार के खिलाफ उलगुलान का ऐलान

पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुपर पावर बनने की ओर है भारत : लक्ष्मीकांत वाजपेयी

कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड भाजपा प्रभारी सह सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के गरीबों के प्रति समर्पण भाव से काम करने के कारण आज भारत को दुनिया की सबसे पावरफुल जी-20 की अध्यक्षता मिली. उन्होंने विश्व में भारत को स्थापित करने का काम किया. आज स्थिति यह है कि अमेरिका के हाथों से सुपर पावर का तमगा छीनकर धीरे-धीरे भारत के हाथों में आ रहा है. आज भारत की विदेश नीति बहुआयामी, स्वतंत्र व्यापार करने की नीति के साथ-साथ देशहित को सर्वोपरि मान कर बनायी जाती है. उन्होंने कहा कि भारत के बढ़ते प्रभाव का नतीजा है कि जब भारत ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35ए को हटाया, तो विश्व के देश इसके खिलाफ बयान देने से बचते हुए देखे गये. उन्होंने कहा कि योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने के लिए पूरे विश्व को राजी किया.

लोगों को तोड़ने में नहीं जोड़ने में विश्वास रखती है भाजपा : नागेंद्र नाथ त्रिपाठी

झारखंड प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने ”दायित्व का बोध” विषय पर अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि भाजपा की कार्य पद्धति अन्य दलों से भिन्न है. इसका नतीजा है कि आज भाजपा सबसे बड़ा दल है, जिसे 10 करोड़ से लेकर आज 23 करोड़ वोट मिलते हैं. सहयोगी दलों के वोट को अगर जोड़े, तो यह 28 करोड़ तक जाता है. हम केवल आंदोलन से नहीं आये हैं, बल्कि अपनी अलग कार्य पद्धति के साथ कार्य करते हुए आगे बढ़ रहे, सत्ता में भी आये हैं. पार्टी के सभी कार्यकर्ता को अपने दायित्व का बोध तथा व्यवहार से सभी समाज के लोगों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करनी चाहिए. हमलोगों को तोड़ने में नहीं, बल्कि जोड़ने में विश्वास करते हैं. इस काम को प्रधानमंत्री मोदी आगे बढ़ा रहे हैं.

बूथ कमेटी, पन्ना प्रमुख व पन्ना समिति का गठन समय पर कर लें : कर्मवीर सिंह

बैठक में प्रदेश के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने संगठनात्मक विस्तार विषय पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि बूथ कमेटी, पन्ना प्रमुख व पन्ना समिति का गठन समय पर कर लेने का निर्देश दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को आम जनता के साथ अपने-अपने बूथ पर सुनने का निर्देश दिया. श्री सिंह ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए जिला और मंडल की सांगठनिक परिसीमन के लिए सुझाव मांगे ताकि बड़े जिला और मंडल में पार्टी को और मजबूत और सशक्त बनाने के कार्यों को तेजी से पूरा किया जा सके.

Also Read: PHOTOS: जो 1932 का बात करेगा, वही झारखंड में राज करेगा, CM हेमंत सोरेन ने चाईबासा में फिर छेड़ा राग

मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर : अन्नपूर्णा देवी

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत बदल रहा है. भारत की विदेश नीति में भारत का हित सर्वोपरि रहता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के मजबूत नेतृत्व का ही कमाल है कि आज विश्व किसी भी मुद्दे पर भारत का विचार जानने काे उत्सुक रहता है. भारतीय तिरंगे का कितना महत्व है, यह यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के समय देखा गया, जहां भारतीय छात्रों के साथ-साथ अन्य देश के भी छात्र तिरंगा का सहारा लेकर यूक्रेन से बाहर निकलने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि भारत आज आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है. केंद्र सरकार ने पीएम गति शक्ति योजना के तहत योजनाओं को समय पर पूरा कराने की शुरुआत की. आज भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गयी है.

राज्य के गरीबों तक अंत्योदय की योजना को पहुंचाएं : प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से राज्य में भाजपा के कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में चुन कर आये और राज्य में गांव की सरकार बनाने में सफलता पायी. उन्होंने कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया कि 14 महीने बचे हैं और हम सब की यह जिम्मेदारी है कि हम राज्य के सभी 14 लोकसभा सीटों को जीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौगात दें और उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनायें. उन्होंने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से भारत की ओर कोई आंख टेढ़ी नहीं कर पाता है. जब-जब पार्टी कमजोर होती है, तब-तब भारत कमजोर होता है. उन्होंने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्ति अगर कोई पार्टी दिला सकती है तो वह भाजपा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि राज्य के गरीबों तक अंत्योदय की योजना को पहुंचायें. लोगों को जहां कहीं भी कोई समस्या हो, वहां पर भाजपा के कार्यकर्ता उनके साथ खड़े रहें.

भाजपा माटी, मानुष और महिलाओं के लिए जोरदार आंदोलन करेगी : डॉ निशिकांत

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ निशिकांत दुबे छाये रहे. कार्यसमिति की बैठक के बाद सांसद डॉ दुबे ने कहा कि झारखंड में अगले चुनाव में झामुमो और कांग्रेस का सफाया हो जायेगा. भाजपा 70 सीटों से अधिक पर जीत दर्ज करेगी. सांसद ने कहा कि पार्टी ने जो रणनीति बनायी है, उसके तहत माटी, मानुष और महिलाओं को बचाने के लिए भाजपा आंदोलन करेगी और संथाल की सभी 18 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. डॉ दुबे ने कहा कि मौजूदा हेमंत सोरेन की सरकार जल, जंगल, जमीन और जमीन के नाम पर सत्ता में आयी लेकिन आज चारों ही चीजें खतरे में है. भाजपा इन मुद्दों को लेकर जोरदार आंदोलन करेगी और झारखंड की हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी. मालूम हो कि बैठक के पहले दिन सांसद ने राजनीतिक प्रस्ताव में बांग्लादेशी घुसपैठिये और डेमोग्राफी का मुद्दा उठाया, 1932 के खतियान का मामला उठाया. इन सभी मुद्दों को पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी प्रमुखता से उठाया है. पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें