Loading election data...

लूटो और तिजोरी भरो झामुमो और कांग्रेस की नीति, इनसे बचाने के लिए मोदी जरूरी: बाबूलाल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पालोजोरी में जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और झामुमो दोनों ही समान विचारधारा वाली पार्टी है. लूटो और अपनी तिजोरी भरो यही नीति कांग्रेस और झामुमो की रही है. यही कारण है कि दोनों दल के नेता झारखंड में जेल की हवा खा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2024 10:34 PM

प्रतिनिधि, चितरा: कांग्रेस और झामुमो दोनों ही समान विचारधारा वाली पार्टी है. लूटो और अपनी तिजोरी भरो यही नीति कांग्रेस और झामुमो की रही है. यही कारण है कि दोनों दल के नेता झारखंड में जेल की हवा खा रहे हैं. इस चुनाव में दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई बन गये हैं. चोरों और लुटेरों से देश को बचाने के लिए मोदी जी काे मजबूत करना बहुत आवश्यक है. उक्त बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविवार को दुमका लोकसभा क्षेत्र के पालोजोरी प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा. भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील करते हुए बाबूलाल ने कहा कि नरेंद्र भाई मोदी के प्रधानमंत्री बनने से ही देशवासियों सहित झारखंड के लोगों का कल्याण हो सकता है.

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए बाबूलाल बोले:

सभी लोग जानते हैं कि, कांग्रेस अपने शासनकाल में देश का कितना विकास किया है. अगर उनकी मंशा साफ होती तो अपने शासनकाल में देश का सर्वांगीण विकास कर चुकी होती. यदि प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस के शासनकाल की तुलना करें तो पता चल जायेगा कि किनके नेतृत्व में देश किस हद तक मजबूत हुआ है. इस लिए दुमका लोकसभा से सीता सोरेन को विजयी बनायें. झारखंड गठन का श्रेय तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जाता है. प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासियों का मान बढ़ाया और उन्हें सम्मान दिया है. इसलिए केंद्र में मोदी जी को प्रधानमंत्री बनायें और आने वाले समय में झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने में अहम योगदान दें. सभा में सारठ विधायक ने भी अपना विचार व्यक्त किया. चुनावी सभा में जामताड़ा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश राय, वीरेंद्र सिंह मेलर, धनु महतो, कामदेव यादव, सनातन गिरी, संजीत मंडल ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया. मंच संचालन परिमल राय और धन्यवाद ज्ञापन महेंद्र प्रसाद राणा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version