संवाददाता, देवघर : शहर के एक होटल में भाजपा की ओर से संविधान गौरव अभियान के तहत संविधान गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बाबा साहब व नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की आत्मा और राष्ट्र के विकास का मूल आधार है. उन्होंने बाबा साहब के योगदान को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार संविधान की मूल भावना को सशक्त करने और हर नागरिक को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है.आज कुछ दल संविधान का नाम लेकर समाज को बांटने और तुष्टिकरण की राजनीति करने में जुटे हैं, लेकिन भाजपा का संकल्प है कि हम संविधान की रक्षा करेंगे और इसे जन-जन तक पहुंचायेंगे. कांग्रेस के लोग एक हाथ में संविधान का किताब व दूसरे में मनु स्मृति लेकर चलते हैं. कांग्रेस ने बाबा साहब काे अपमानित किया है. जब बाबा साहब की मुत्यु हुई, तब उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस कार्यालय में रखने के लिए जगह नहीं दी गयी. संसद भवन में बाबा साहब का एक चित्र तक नहीं लगाया था. 1990 में विश्वनाथ प्रताप सिंह व अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में अटलजी के प्रयास से बाबा साहब की मूर्ति संसद भवन में लगायी गयी. श्री मरांडी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में संविधान में 106 बार संशोधन किया गया है.
कांग्रेस ने 88 बार देश में चुनी हुई सरकार को किया बर्खास्त
कांग्रेस ने 88 बार देश में अलग-अलग राज्य की चुनी हुई सरकार को बर्खास्त किया है. इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लगाकर संविधान को खतरे में डाल दिया था, जबकि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए संविधान में आठ बार संशोधन किये गये. इसमें कश्मीर में धारा 370 समाप्त कर एससी-एसटी का आरक्षण दिया गया. सीएए लागू कर शरणार्थियों को अधिकार दिया गया. श्री मरांडी ने कहा कि पंडित नेहरु ने आरक्षण के विरोध में सभी सीएम को पत्र लिखा था व राजीव गांधी ने ओबीसी आरक्षण का विरोध किया था. भाजपा राहुल गांधी के बाबा साहब के प्रति झूठा प्रेम को बेनकाब करेगी. संविधान गौरव अभियान के तहत जन-जन तक कांग्रेस की संविधान विरोधी नीति के बारे में बतायेगी. इस मौके पर पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, पूर्व विधायक बालेश्वर दास, पूर्व विधायक नारायण दास, जिला प्रभारी सत्येंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, संजीव जजवाड़े, दिलीप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिवाकर गुप्ता, रीता चौरसिया, पप्पू यादव, संतोष उपाध्याय, पंकज सिंह भदोरिया, राजेंद्र दास, संजय यादव, सचिन सुल्तानियां आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है