देवघर के तीन पंचायतों के दर्जनों गांव को जोड़ने वाला सड़क बदहाल, ग्रामीणों में भारी आक्रोश
देवघर के मधुपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली मुख्य रोड जर्जर है. इसे लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है. सड़क उबड़- खाबड़ होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. लेकिन इसकी मरम्मति को लेकर सुधि लेने वाला कोई नही है.
Deoghar news: देवघर के मधुपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सुग्गापहाड़ी- टू पंचायत के भौराटांड़ के ग्रामीणों ने दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली मुख्य रोड के जर्जर होने पर नाराजगी जतायी है. ग्रामीणों ने बताया की तीन पंचायतों के कई गांवों को जोड़ती है. भौराटांड़ से मधुपुर जाने वाली मुख्य सड़क वर्षों से उपेक्षित है. कई दशकों से यह सड़क अत्यंत जर्जर स्थिति में है. जबकि इस सड़क से रोज हजारों राहगीर गुजरते है. सड़क उबड़- खाबड़ होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. खासकर महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. गर्भवती महिलाओं को भी अनुमंडल अस्पताल मधुपुर इसी जर्जर सड़क से लाया जाता है. बच्चों को स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन, कोर्ट कचहरी, प्रखण्ड कार्यालय, डाकघर, बस स्टैंड जाने का एक मात्र रास्ता है. लेकिन इसकी मरम्मति को लेकर सुधि लेने वाला कोई नही है.
ग्रामीण मंत्री आवास के सामने करेंगे धरना प्रदर्शन
बरसात के दिनों में सड़क के गढ्ढो में पानी भर जाने से ज्यादा दुर्घटनाएं होती है. उन्होंने बताया कि जर्जर सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण वर्षों से जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों से गुहार लगा चुके है. लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन मिला है. ग्रामीण बताते है कि यह सड़क चोंगाखोर, दुधानी, दोरही, भलुवापहाडी, आस्ता होते हुए सुग्गापहाडी-टू मुख्य रोड जाती है. सड़क के आसपास डेढ़ दर्जन से अधिक गांव बसे हुए है. ग्रामीणों ने कहा कि जल्द सड़क नहीं बनी तो आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के मंत्री और सांसद समेत डीसी से मांग की है कि जल्द सड़क का निर्माण कराया जाय. जिससे आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके नहीं तो हम सभी ग्रामीण मंत्री आवास के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे.
Also Read: देवघर में निकाला गया मशाल जुलूस, आज से हड़ताल पर निगम के 600 कर्मी
कई लोग थे शामिल
मौके पर सजबुल शेख, गफ्फार शेख, नासिर शेख, सिराज शेख, सद्दाम शेख, मो. अजाउल, मो. सेफ, ऐनुल हक, शब्बीर शेख, आसिफ रजा, अख्तर शेख, जलाल शेख, फुरकान शेख सहित गांव की दर्जनों महिलाएं शामिल थी.