प्राइवेट अस्पताल की नर्स से रुपये व मोबाइल भरे बैग की छिनतई
पुरनदाहा पुल के समीप बाइक सवार बदमाशों द्वारा बैग की छिनतई का मामला
देवघर. नगर थाना क्षेत्र के बाजला चौक से शंख मोड़ बाइपास रोड स्थित पुरनदाहा पुल के समीप बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक प्राइवेट नर्स से रुपये सहित मोबाइल व अन्य कागजात भरे बैग की छिनतई का मामला सामने आया है. इस संबंध में वह मंगलवार को शिकायत देने नगर थाना पहुंची. उन्होंने बताया कि ड्यूटी खत्म होने के बाद क्लीनिक से वह घर लौट रही थी. उसी दौरान पुल के पास एक बुलेट पर सवार दो अज्ञात युवक ने पैदल चलने के क्रम में हाथ में लिये हुए लेडिज बैग की झपटमारी कर ली. इसके बाद वे लोग तेज गति में भाग निकले. उसने बताया कि बैग में एक फोन, दो सिम कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड, 5500 रुपये नकद के अलावा अंगूठी थी.