22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 से चार महीने तक बंद रहेगी बैद्यनाथधाम-जसीडीह रेल लाइन, मेमू ट्रेन सेवाएं रहेंगी रद्द

जसीडीह बाइपास लाइन के निर्माण कार्य के चलते, देवघर के पास रेल अंडर रेल (आरयूआर) ब्रिज के निर्माण के लिए 24 अक्टूबर से चार महीनों के लिए जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच सभी मेमू ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रद्द कर दी गयी हैं.

जसीडीह बाइपास लाइन के निर्माण के लिए रेलवे ने उठाया कदम देवघर-जसीडीह स्टेशन के बीच चलेंगी छह विशेष यात्री ट्रेनें

बैद्यनाथधाम स्टेशन का किया जायेगा विकाससंवाददाता, देवघर

जसीडीह बाइपास लाइन निर्माण व देवघर के पास रेल अंडर रेल (आरयूआर) ब्रिज के निर्माण के लिए 24 अक्टूबर से चार महीनों के लिए जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच सभी मेमू ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रद्द कर दी गयी हैं. इस दौरान, 03562 और 03678 बैद्यनाथधाम-आसनसोल मेमू स्पेशल ट्रेनें बैद्यनाथधाम स्टेशन की जगह जसीडीह से संचालित होंगी. हालांकि, इसकी जगह यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 24 अक्टूबर से जसीडीह और देवघर स्टेशन के बीच छह नयी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की है. ये ट्रेनें नियमित अंतराल पर जसीडीह और देवघर के बीच चलेंगी, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. बैद्यनाथधाम स्टेशन के विकास के ये कदम न केवल इस ऐतिहासिक स्टेशन को नयी पहचान देगी, बल्कि क्षेत्र के लोगों के लिए भी बेहतर रेल सुविधाओं का मार्ग प्रशस्त करेंगे.

देवघर-सत्संग के बीच दो सब-वे का हो रहा निर्माण

कभी बैद्यनाथधाम स्टेशन बाबानगरी की पहचान का प्रमुख केंद्र हुआ करता था, लेकिन समय के साथ इसकी उपेक्षा होती गयी और यह महत्वपूर्ण स्टेशन बंद होने के कगार पर पहुंच गया. इसे फिर से संवारने की दिशा में प्रयास शुरू हुए. अमृत भारत योजना के तहत इस स्टेशन के विकास की बात सामने आयी, परंतु योजना का क्रियान्वयन नहीं हो सका. इसके बाद, सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने लगातार लोकसभा में देवघर और बैद्यनाथधाम स्टेशन के विकास के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया. उनके प्रयास से सत्संग आरोबी, अंडरपास और वंदे भारत ट्रेन की स्वीकृति मिली. इसके बाद, बैद्यनाथधाम स्टेशन के पुनर्विकास का काम गति पकड़ने लगा. वर्तमान में, बायपास के साथ-साथ दो लो हाइट सब-वे (एलएचएस) निर्माणाधीन हैं. एक पोल नंबर-5 के पास पुरनदाहा में और दूसरा बैद्यनाथधाम के पोल नंबर-6 के पास बनाया जा रहा है. इन दोनों एलएचएस के बनते ही संबंधित रेलवे फाटक स्थायी रूप से बंद कर दिये जायेंगे.

बैद्यनाथधाम स्टेशन पर दूसरा प्लेटफॉर्म बनाने पर विचार

रेलवे सूत्रों के अनुसार, पहले इस स्टेशन पर तीन लाइनें हुआ करती थीं, लेकिन समय के साथ इनमें से दो लाइनें बंद कर दी गयीं. अब इन तीनों लाइनों को फिर से बहाल करने, ट्रैक को दुरुस्त करने और प्लेटफॉर्म के विस्तार पर भी विचार हो रहा है. प्लेटफॉर्म के विस्तार से लंबे समय से प्रतीक्षित 12 बोगियों की जगह 24 बोगियों वाली ट्रेनें इस स्टेशन से संचालित हो सकेंगी. इसके साथ ही, तीसरा प्लेटफॉर्म भी बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है.

जसीडीह-देवघर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का समय

जसीडीह-देवघर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन जसीडीह स्टेशन से 03:35 बजे, 08:45 बजे, 12:30 बजे, 14:40 बजे, 17:45 बजे और 22:50 बजे खुलकर 03:50 बजे, 09:05 बजे, 12:45 बजे, 15:00 बजे, 18:00 बजे और 23:05 बजे देवघर पहुंचेगी. वहीं देवघर-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल देवघर से 04:00 बजे, 09:30 बजे, 12:55 बजे, 15:50 बजे, 18:25 बजे और 23:30 बजे खुलकर क्रमशः 04:20 बजे, 09:50 बजे, 13:10 बजे, 16:05 बजे, 18:45 बजे और 23:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें