10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वंदे भारत के शुभारंभ से पहले सज रहा बैद्यनाथधाम स्टेशन

वंदे भारत के शुभारंभ को लेकर बैद्यनाथधाम स्टेशन में स्टेज बनाने का काम शुरू हो गया है. वहीं स्टेशन को सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. बॉगी इंडिकेटर इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगाये जा रहे हैं. स्टेशन की साफ -सफाई से लेकर रंग रोगन का काम कराया जा रहा है.

संवाददाता, देवघर : बैद्यनाथधाम स्टेशन से काशी विश्वनाथ धाम के लिए वंदे भारत ट्रेन की सेवा रविवार को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर करेंगे. वंदे भारत की वजह से बैद्यनाथधाम स्टेशन का विकास अब तय माना जा रहा है. वर्तमान में यहां से हर दिन 10 जोड़ी लोकल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. वंदे भारत का परिचालन शुरू होने के बाद इस स्टेशन से सवारी ट्रेनों की संख्या बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है. वंदे भारत के शुभारंभ को लेकर बैद्यनाथधाम स्टेशन में स्टेज बनाने का काम शुरू हो गया है. वहीं स्टेशन को सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. बॉगी इंडिकेटर इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगाये जा रहे हैं. स्टेशन की साफ -सफाई से लेकर रंग रोगन का काम कराया जा रहा है. स्टेशन के बाहर शुक्रवार से स्वागत गेट बनाने का काम होगा. सभी कार्यों की देखरेख स्टेशन मास्टर माधव चंद्र झा बारीकी से कर रहे हैं तथा हर काम की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज रहे हैं. अतिथियों के स्टेशन में प्रवेश करने से लेकर बाहर जाने व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें