देवघर शहर में अपराध नियंत्रण के लिए सदर अस्पताल परिसर में चल रहे बैद्यनाथधाम ओपी को फंक्शनल किया जायेगा. साथ ही नगर थाना क्षेत्र के इलाके में दो नये ओपी खोलने का भी प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए मुख्यालय भेजने की तैयारी पुलिस विभाग ने शुरू कर दी है. शहर की बढ़ती आबादी के मद्देनजर नगर थाना क्षेत्र में दो नये सत्संग नगर ओपी व नंदन पहाड़ ओपी बनाने की तैयारी शुरू की गयी है. इन दोनों ओपी में किस-किस वार्ड के कौन-कौन मुहल्ले होंगे, कितनी जनसंख्या को शामिल किया जाना है और क्षेत्रफल क्या होगा, इसका विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.
साथ ही जिन इलाकों के लिए ये दोनों ओपी खोले जायेंगे, उन इलाके में विगत सात साल के आपराधिक आंकड़े क्या रहे हैं, उसका भी जिक्र प्रस्ताव में किया गया है. हाल के दो साल के अपराध आंकड़ों के साथ प्रस्ताव नगर थाना द्वारा तैयार किया गया था, लेकिन पिछले सात वर्षों में हुए अपराध का आंकड़ा संलग्न करने का निर्देश नगर थाना को एसपी ने दिया है. इसके तहत प्रस्ताव को अंतिम रूप देने का काम नगर थाने में चल रहा है. नगर थाना क्षेत्र में अगर बैद्यनाथधाम ओपी को फंक्शनल कर दो नये सत्संग नगर ओपी व नंदन पहाड़ ओपी खुल जायेंगे, तो पुलिस को अपराध नियंत्रण करने में सहूलियत होगी.
2022-23 में इन इलाकों में हुईं 71 चोरी व छह गृहभेदन की वारदातें
वर्ष 2022 से इस साल अब तक हुए अपराध के आंकड़ों को इलाकावार निकाला गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के जिन इलाकों को मिलाकर इन तीनों ओपी का सृजन किया जाना है, उन क्षेत्रों में हुए अपराध के आंकड़ों को निकाला गया है. इन इलाकों में पिछले करीब दो साल में 71 चोरी, चार हत्या, छह गृहभेदन, तीन आर्म्स एक्ट, दो एनडीपीएस एक्ट व 131 विविध अपराध की घटनाएं हुई हैं. इन घटनाओं की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज है.
12600 आबादी वाले बैद्यनाथधाम ओपी का होगा 4.5 किमी का इलाका
बैद्यनाथधाम ओपी में सदर अस्पताल सहित नगर थाना क्षेत्र के झौंसागढ़ी की पांच हजार, करनीबाग की छह हजार, हरिजन टोला की चार सौ व कालीरखा मुहल्ले की तीन सौ आबादी को सुरक्षा देने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इस ओपी का क्षेत्रफल करीब 4.5 किलोमीटर तक का होगा.
सत्संग नगर ओपी में चार मुहल्लों के 20800 आबादी को दी जायेगी सुरक्षा
सत्संग नगर ओपी में सत्संग आश्रम सहित कोरियासा, पुरनदाहा व कल्याणपुर मुहल्ले के करीब 20800 लोगों को सुरक्षा प्रदान की जायेगी. इस ओपी का क्षेत्रफल करीब 5.5 किलोमीटर का होगा.
नंदन पहाड़ ओपी का क्षेत्रफल करीब 4.2 किमी होगा
नंदन पहाड़ ओपी क्षेत्र की आबादी करीब 21800 होगी. वहीं इसका क्षेत्रफल 4.2 किलोमीटर का होगा. इस ओपी में नंदन पहाड़ के आसपास के मुहल्ले सहित सलोनाटांड़, ऊपरी सिंघवा, नीचली सिंघवा, खरवारी व बरमसिया मुहल्ले को शामिल किये जाने की योजना है.
Also Read: झारखंड खोज यात्रा पर आएंगे ‘जल पुरुष’ राजेंद्र सिंह, देवघर में लगायेंगे पानी पंचायत