देवघर : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 10 से 17 दिसंबर के बीच खेले गये खेलो इंडिया पैरा गेम्स में देवघर जिले के बजरंगी प्रियदर्शन ने बैडमिंटन (एसएल-थ्री केटोगरी) में झारखंड को कांस्य पदक दिलाया. वर्तमान में ये देवघर के इंडोर स्टेडियम में 70-75 बालक-बालिकाओं को बैडमिंटन की ट्रेनिंग देते हैं. सारठ प्रखंड के चितरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरासोल निवासी बजरंगी का खेलो इंडिया के पदक तक पहुंचने का सफर आसान नहीं रहा. वर्ष 2017 में देवघर के नौलखा मंदिर के समीप बजरंगी सड़क हादसे का शिकार हो गये.
बचने की कोई संभावना नहीं थी, उनका दायां पैर व कमर पूरी तरह से जख्मी हो गये थे. लगभग दो वर्षों तक जिंदगी व मौत से कठिन संघर्ष करने के बाद वर्ष 2019 में पुन: बैडमिंटन कोट पर वापसी की और आगे बढ़ते गये. सेमीफाइनल मैच में इन्हें विश्व रैकिंग में तीसरे व भारत के शीर्ष रैंक हासिल यूपी के निखिल गुप्ता से शिकस्त मिली. पदक विजेता बजरंगी कहते हैं कि सरकार से एक अदद नौकरी की आस है, ताकि परिवार का बेहतर ढंग से भरण-पोषण कर सकूं.
Also Read: देवघर : संताल परगना में एमएड की पढ़ाई का इंतजाम नहीं, छात्र करते हैं पलायन