निर्देश के बावजूद अबुआ आवास योजना का अभिलेख जमा नही करने पर सभी पंचायत सचिवों के वेतन पर रोक

अबुआ आवास योजना में लापरवाही बरतने और शत प्रतिशत अभिलेख जमा नहीं करने पर सारठ प्रखंड के बीडीओ ने 27 पंचायत सचिवों के वेतन पर रोक लगा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 8:36 PM

सारठ .अबुआ आवास योजना को लेकर शत प्रतिशत अभिलेख जमा नही करने पर बीडीओ चंदन कुमार सिंह ने इसे पंचायत सचिवों की लापरवाही व काम के प्रति उदासीनता माना है. बीडीओ ने कर्मियों की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करते हुए अगले आदेश तक 27 पंचायत सचिवों के वेतन पर रोक लगा दी है. बताया कि सभी स्वीकृत अबुआ आवास अभिलेख उपलब्ध कराने को लेकर नौ मार्च 24 को अबुआ आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए दिये गये लक्ष्य के अनुरूप सभी योग्य लाभुकों की स्वीकृति करा ली गयी है. लेकिन अबतक किसी भी पंचायतों से स्वीकृत योग्य लाभुकों का अभिलेख कार्यालय को प्राप्त नही है, जबकि कार्यालय द्वारा 20 मार्च को स्वीकृत सभी अभिलेख, आवश्यक कागजात के साथ कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया था. बावजूद पंचायतों के अबतक अभिलेख जमा नही करने से अबुआ आवास योजना पोर्टल में उक्त कागजात अपलोड नहीं हो पा रहा है, जिस कारण द्वितीय क़िश्त का भुगतान बाधित है. पंचायत सचिवों के इस कृत्य को कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता मानते हुए बीडीओ ने प्रखंड की सभी 27 पंचायतों के पंचायत सचिवों का वेतन भुगतान अगले आदेश तक रोक लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर अभिलेख जमा करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version