सोमवार तक शहर में सांडों के पकड़ने पर रोक

तीन दिनों तक देवघर शहरी क्षेत्र के सांडों के पकड़ने पर रोक लगा दी गयी है. अब मंगलवार से सांडों को पकड़ने का अभियान चलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 7:29 PM

संवाददाता, देवघर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के चौथे सोमवारी को देखते हुए तीन दिनों तक देवघर शहरी क्षेत्र के सांडों के पकड़ने पर रोक लगा दी गयी है. अब मंगलवार से सांडों को पकड़ने का अभियान चलेगा. इस संबंध में नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा ने बताया कि चौथी सोमवारी को लेकर शनिवार से शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है. देश के विभिन्न कोने से शिवभक्त बाबा की पूजा करने बाबाधाम आ रहे हैं. इसे देखते हुए शनिवार से सोमवार तक सांडों को पकड़ने का काम बंद कर दिया है. सांडों को पकड़ते समय काफी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं. सांडों के उग्र होने का डर लगा रहता है, इसलिए पूरे रास्ते को बंद करना पड़ता है. वर्तमान समय में 25 सांडों को पकड़ा गया है. इससे मुख्य बाजार व मंदिर के आसपास शिवभक्त और स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं. —————————————————————— 25 सांडों को पकड़ कर गौशाला में रखा गया है सुरक्षित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version