24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : श्रावणी मेले के दौरान नगर निगम क्षेत्र में शराब की बिक्री पर रहेगी रोक

राजकीय श्रावणी मेला-2023 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एसडीओ दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में सूचना भवन के सभागार में होटल व धर्मशाला संचालकों के साथ बैठक की.

देवघर. राजकीय श्रावणी मेला-2023 के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर एसडीओ दीपांकर चौधरी की अध्यक्षता में सूचना भवन के सभागार में होटल व धर्मशाला संचालकों के साथ बैठक की. उन्होंने होटल-धर्मशालाओं के संचालकों को मेले के दौरान अपने प्रतिष्ठानों में सफाई की व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखने, होटल के रेट चार्ट को प्रदर्शित करने एवं होटल में फूड सेफ्टी से जुड़े सभी मानकों के अनुपालन का निर्देश दिया.

पार्किंग से जुड़ी व्यवस्था को बेहतर करने का भी निर्देश

एसडीओ ने पहचान पत्र निर्गत करने, पार्किंग से जुड़ी व्यवस्था को बेहतर करने, होटल के सामने पार्किंग कराने या जाम की समस्या उत्पन्न होने पर कड़ी कार्रवाई करने और होटल में ठहरने वाले सभी लोगों की डिटेल्स और आइडी सही तरीके से रजिस्टर में अंकित करने की बात कही.

Also Read: श्रावणी मेला 2023: सुल्तानगंज से लेकर बांका व मुंगेर में तैयार किया जा रहा कांवरिया पथ, बिछाए जा रहे सफेद बालू

होटलों में शराब की बिक्री बंद रखने का सख्त निर्देश

उन्होंने श्रावणी मेले के दौरान नगर निगम क्षेत्र में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने, होटलों में शराब की बिक्री बंद रखने का सख्त निर्देश दिया. एसडीओ ने आवासीय होटल, रेस्ट हाउस संचालकों को आगाह किया गया कि रेस्ट हाउस में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के आधार कार्ड की छाया प्रति लेंगे और अपने पंजी में ठहरने वाले श्रद्धालुओं की डिटेल, मोबाइल नंबर सहित लेकर ही निर्धारित दर पर रूम किराया पर मुहैया करायें. बैठक में ट्रैफिक डीएसपी आलोक, कार्यपालक दंडाधिकारी सुप्रिया भगत, जीएसटी ऑफिसर, फूड सेफ्टी ऑफिसर,रोहित कुमार विद्यार्थी, संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व विभिन्न होटल के संचालक व प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें