घर में सेंधमारी कर हजारों रुपये के सामान की हुई चोरी
बुढ़ैई थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के दुलमपुर गांव
मधुपुर. बुढ़ैई थाना क्षेत्र के जगदीशपुर के दुलमपुर गांव में शनिवार रात घर में सेंधमारी कर हजारों रुपये मूल्य के सामान चोरी कर लिया. घटना के संबंध में गृहस्वामी ब्रम्हदेव प्रसाद ने बताया कि वे लोग एक शादी समारोह में 19 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के आसनसोल गये हुए थे. बताया कि घर में ही किराना दुकान है. घर में कोई नहीं था. पीछे की दीवार को काटकर चोर अंदर प्रवेश किया और घर में रखा नकद समेत जेवरात आदि सामान की चोरी कर लिया. रविवार को वे लोग वापस घर आये. घर का दरवाजा खोलकर अंदर गये तो देखा कि सभी सामान बिखरा पडा है. इसकी जानकारी उन्होंने ग्रामीणों को दिया. सभी लोग जमा हुए. घटना की सूचना बुढ़ैई पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.