आरके मिशन में मनाया गया बांग्ला नववर्ष

रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में बंगला नववर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 5:28 AM

देवघर, रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ में बंगला नववर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आठवीं कक्षा के छात्रों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को उपस्थित लोगों ने खूब सराहा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी रजत मुखर्जी, स्पेशल गेस्ट एम्स के चिकित्सक डॉ अनिर्वाण गांगुली व अतिथि बड़ी दीदी प्रतिमा मुखर्जी शामिल थी. रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के सचिव स्वामी जयंतानंद जी महाराज ने शुभाशीष वचन दिये. आठवीं कक्षा के छात्रों ने बंगला व हिंदी गीत संगीत सहित क्लासिकल ग्रुप डांस से कार्यक्रम में समा बांध दिया. देश की सांस्कृतिक विरासत बंगाल के बारे में लघु फिल्म प्रस्तुत किया गया. छात्रों के द्वारा बिशप कैंडलस्टिक्स ड्रामा भी प्रस्तुत किया गया. प्रिंसिपल स्वामी दिव्यसुधानंद जी महाराज ने अतिथियों के सम्मान में भाषण प्रस्तुत किया. देवोजीत मुखर्जी व टीम ने बांसुरी वादन व कुमारदीप चक्रवर्ती द्वारा बंगला गीत मनमोहक अंदाज में प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर सचिव सहित प्रिंसिपल, संन्यासी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version