Deoghar News : बैंक कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों के विरोध में किया प्रदर्शन

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने एसबीआइ, साधना भवन ब्रांच के समक्ष सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 9:32 PM

संवाददाता, देवघर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले विभिन्न बैंकों के कर्मचारियों ने एसबीआइ, साधना भवन ब्रांच के समक्ष सरकार की नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान यूनियन की देवघर इकाई के संयोजक मुन्ना कुमार झा की अध्यक्षता में बैंकों के कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए अपनी मांगें रखीं. मुख्य मांगों में बैंकों में कर्मचारियों व अधिकारियों की पर्याप्त संख्या में नियुक्ति, पांच दिवसीय बैंक कार्य दिवस की घोषणा की मांग, कर्मचारी व अधिकारी प्रतिनिधियों का निदेशक मंडल में नियुक्ति, पुरानी लंबित मांगों का शीघ्र निराकरण, आइडीबीआइ बैंक के निजीकरण पर रोक की मांग, ग्रेच्युटी नियमों में संशोधन व केंद्रीय कर्मियों के समान ग्रेच्युटी भुगतान की मांग, अस्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति बंद कर स्थायी कर्मचारियों की नियुक्ति की मांग है. यूनियन ने अपनी मांगाें के समर्थन में 24 व 25 मार्च को हड़ताल करने की घोषणा की है. इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ के उपमहासचिव धीरज कुमार, अधिकारी संघ के आंचलिक सचिव विभु प्रकाश, अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, अमर, रविकांत, प्रवीण, अवधेश झा, केशव, सनी, अंशुमन, राजेश, ब्रजेश, आयुषी, कंचन, अमित कुमार, सुमित कुमार, रंजन, अविनाश कुमार, रोहित झा, अनूप पांडे, चंद्रशेखर, अरविंद बाजपेई, कनिष्क आनंद, कुमार शांतनु, काजल कुमार झा, प्रद्युम्न कुमार, मनीष कुमार राय, अजय जजवाड़े आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version