देवघर. गुरुवार को समाहरणालय में डिप्टी इलेक्शन अफसर शैलेश कुमार ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों संग लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की. बैठक में बैंक खाता के माध्यम से संदिग्ध लेन – देन के संबंध में आयोग के निर्देशों के अनुपालन से संबंध में सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैंक अधिकारियों को असामान्य व संदिग्ध रूप से नकद राशि की निकासी व जमा के बारे में चुनाव आयोग के निर्देशों की जानकारी दी गयी. मौके डिप्टी इलेक्शन अफसर ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान एक लाख के अधिक की सभी प्रकार असामान्य व संदिग्ध निकासी तथा 10 लाख या इससे अधिक राशि की सामान्य निकासी पर पूर्ण निगरानी रखने का निर्देश सभी बैंक प्रबंधकों को दिया. साथ हीं लोकसभा चुनाव के दौरान जिला या लोकसभा क्षेत्र के अंदर आरटीजीएस से एक बैंक खाता से अन्य विभिन्न खातों में असामान्य निकासी व हस्तांतरण के किसी भी मामले पर पूर्णतः नजर रखने की बात कही. राजनीतिक दलों के खाते में नकद निकासी या जमा राशि पर रखें नजर उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक पार्टियों के खाते में एक लाख से अधिक की किसी भी तरह की नकदी निकासी या जमा राशि पर नजर रखें. उन्होंने बताया कि शाखा प्रबंधक सभी गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे तथा दैनिक प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. इसके अलावा डिप्टी इलेक्शन अफसर ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को अपने-अपने स्तर से लोकसभा चुनाव-2024 में मतदाता जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि एक लाख से अधिक की निकासी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को सूचना देना है. वहीं 10 लाख से अधिक की निकासी पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ आयकर विभाग को भी सूचित करें. बैठक में यातायात पुलिस उपाधीक्षक, डीपीआरओ, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है