अबुआ आवास के लाभार्थियों से सहयोग करें बैंकर्स : बीडीओ
मधुपुर प्रखंड कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को बीडीओ अजय कुमार दास ने विभिन्न बैंक के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की
मधुपुर. प्रखंड कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को बीडीओ अजय कुमार दास ने विभिन्न बैंक के अधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने कहा कि सरकार की ओर से चलायी जा रही सभी योजनाओं को बैंक के अधिकारी अपने माध्यम से पूर्ण करने में सहयोग करें. बीडीओ ने बैंकों को आने वाली परेशानियों एवं लाभुकों को ऋण लेने में होने वाली परेशानी के संबंध में बैंक अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने बैंक कर्मियों को लाभुकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिन-जिन पीएम आवास व अबुआ आवास के लाभुक का बैंक में ऋण है. उनकी राशि बैंक द्वारा ऋण राशि में ही काट लिया जाता है. ऐसी स्थिति में लाभुक अपने आवास को पूर्ण नहीं कर पाते हैं. वहीं, एलडीएम राजीव कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा सकारात्मक सहयोग दिया जा रहा है. उन्होंने बैंक कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाये जाने में सहयोग करे. मौके पर बीपीओ विकास कुमार, राजेंद्र यादव, गौतम महरा आदि मौजूद थे. ———— बीडीओ ने विभिन्न बैंक अधिकारियों के साथ की बैठक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है