बरहरवा. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा सहित विभिन्न एचएससी व विद्यालयों में शुक्रवार को सिकल सेल एनीमिया की जांच हेतु शिविर लगायी गयी. इस दौरान 13 शिविरों में करीब 793 लोगों की जांच की गई. मौके पर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे. बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाये गये सिकल सेल एनीमिया जांच में तीन दिनों में 2,268 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है