पूजा ::: दुर्गा पूजा में मिले नियमित बिजली, विभाग मेंटनेंस में जुटा

दुर्गा पूजा में मिले नियमित बिजली, विभाग मेंटेनेंस में जुटा

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 4:32 PM
an image

बरहरवा. दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी पूरे क्षेत्र में शुरू हो गयी है. इसे लेकर बिजली विभाग भी अपने नियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर तैयारी में लगा हुआ है. विभाग के द्वारा पूजा में नियमित बिजली उपलब्ध कराने को लेकर विद्युत पोल व जर्जर तार के मेंटेनेंस का काम शुरू किया गया है. रविवार को कोटालपोखर बाजार के शांति मोड़ स्थित मां दुर्गा मंदिर के समीप सभी जर्जर विद्युत तार को दुरुस्त किया गया. वहीं, कोटालपोखर थाना रोड स्थित दुर्गा मंदिर के आस-पास में भी विद्युत पोल तथा जर्जर तार को दुरुस्त किया गया. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सत्यम मरांडी ने बताया कि रविवार की सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद की गई थी. इस दौरान बाजार में जर्जर विद्युत पोल एवं तार को मेंटेनेंस कर उसे ठीक किया गया, ताकि आने वाले दुर्गा पूजा के समय लोगों को नियमित बिजली मिल सके. उन्होंने कहा कि पथरिया पावर सब स्टेशन अंतर्गत बनाये जा रहे दुर्गा पूजा पंडाल के आस-पास विद्युत तार एवं पोल के मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version