पूजा ::: पूजा पंडालों की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के लिए कर्मी प्रतिनियुक्ति
नपं ने पूजा पंडालों की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के लिए कर्मियों को किया प्रतिनियुक्ति
बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत पूजा पंडालों के आयोजन में बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था समय से पूर्व किये जाने के लिए नगर पंचायत तत्परता से जुट गया है. इसे लेकर नगर पंचायत के प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह ने कर्मियों व पर्यवेक्षक की नियुक्ति की है. साथ ही नगर पंचायत के मिशन प्रबंधक को नोडल पदाधिकारी बनाया है. जारी किए गए दिशा-निर्देश में उन्होंने बताया है कि आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए नगर पंचायत बरहरवा क्षेत्र अंतर्गत पर्व के दौरान उत्पन्न होने वाले समस्याओं के त्वरित निष्पादन, झाड़ी-नाला एवं नगर पंचायत क्षेत्र के पूजा पंडालों के आसपास फैले हुए गंदगी की साफ सफाई करने, पूजा पंडालों के समीप चुना व ब्लीचिंग के छिड़काव एवं पूजा पंडालों में जलापूर्ति हेतु एक कंट्रोल रूम का गठन करते हुए कंट्रोल रूम के संचालन हेतु वार्डवार कर्मियों को नियुक्त किया जा रहा है. सभी कर्मियों को बेहतर तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है