प्रतिनिधि, बरहरवा राज्य में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती बॉर्डर पर चेकनाका लगाकर आवागमन करने वाले वाहनों की गहनता से जांच भी की जा रही है. बीते शुक्रवार को थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह की सजगता से अवैध मादक द्रव्य कोडीन ले जा रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. बरहरवा थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि दो स्थानीय युवक मोटरसाइकिल से पश्चिम बंगाल से कोडीन लेकर बरहरवा बिक्री के लिए ला रहे हैं. जिसके बाद बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल के निर्देश पर वाहन जांच चलाया गया. इस दौरान थाना क्षेत्र के मोगपालपाड़ा चौक में रिसौड़ से बरहरवा की ओर आ रहे मोटरसाइकिल को जांच के लिए रोका गया. उस मोटरसाइकिल में बैठे दो युवकों के पास से एक पेटी में रखे भारी मात्रा में अवैध कोडीन बरामद किया गया. जिसके बाद दोनों युवकों को हिरासत में लेकर बरहरवा थाना लाया गया. पूछताछ के बाद बरहरवा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत कांड संख्या 183/24 दर्ज किया गया. बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार युवकों में बरहरवा थाना क्षेत्र के घोडाई पोखर निवासी सोनू मंडल पिता लोथली मंडल तथा तेतुलिया निवासी माणिक घोष पिता स्व बबलू घोष शामिल हैं. इनके पास से करीब 150 कोडीन बरामद किया गया है. साथ ही मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है