वोट ::: बरहेट विधानसभा सहित राज्य में झामुमो की जीत पर पतना में खुशी से झूम उठे झामुमो कार्यकर्ता

बरहेट विधानसभा सहित राज्य में झामुमो की जीत पर पतना में खुशी से झूम उठे झामुमो कार्यकर्ता

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 5:16 PM

पतना. झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की प्रचंड जीत पर बरहेट विधानसभा में झामुमो कार्यकर्ताओं की खुशी सातवें आसमान पर है. वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बरहेट सीट पर हैट्रिक लगाने के बाद पतना में झामुमो कार्यकर्ता के बीच पूरे जश्न का माहौल है. सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में गाजे-बाजे, अबीर-गुलाल के साथ विजय जुलूस निकाल रहे हैं. शनिवार संध्या व रविवार को प्रखंड के अर्जुनपुर, लखीपुर, तालझारी, बड़ा दिग्घी, कटहलबाड़ी, केंदुआ, छोटा रांगा, बिशनपुर सहित अन्य पंचायतों में कार्यकर्ता विजय जुलूस निकाला. जहां महागठबंधन, हेमंत सोरेन व जीत से संबंधित गाने बजाये. इस दौरान सभी पंचायतों में कार्यकर्ताओं की विशाल भीड़ उमड़ी. प्रखंड सचिव मोहम्मद शाहबाज ने बताया कि अभी पंचायतों में विजय जुलूस निकाला जा रहा है. अंत में प्रखंड के सभी कार्यकर्ता द्वारा एक साथ झामुमो प्रखण्ड कार्यालय से एक विशाल विजय जुलूस निकाला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version