पत्थर खदान में पोकलेन गिरा, ड्राइवर की मौत

One labour died in mining area.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 7:39 PM
an image

प्रतिनिधि, पतना अंचल क्षेत्र के गदाईभीटा मौजा की पत्थर खदान में काम करने के दौरान पोकलेन गिर जाने से ड्राइवर की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान बरहेट निवासी लालचंद घोष (32) पिता गोपाल घोष के रूप में की गयी है. लालचंद गदाईभीटा में पोकलेन से मिट्टी की कटाई कर रहा था, तभी मिट्टी धंस गई और वह पोकलेन से दब गया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी. जानकारी मिलते ही बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद कर छानबीन की. एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद ही परिजनों को सौंपा जाएगा और न्यायसंगत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version