गोशाला में आग लगने से पशु झुलसे, नुकसान
गौशाला में आग लगने से पशु झुलसे, नुकसान
बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र के मयूरकोला में शनिवार की रात्रि गोशाला में आग लगने से एक गाय व बछड़ा बुरी तरह से झुलस गया. पशुपालक अंजन कुमार साहा ने बताया कि हर दिन की भांति उस दिन भी वे गोशाला में पशुओं को चारा देकर सो गए थे. इस बीच करीब रात 11 बजे गोशाला से आग की लपटें और धुआं निकलते देखा. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान एक गाय व बछड़ा बुरी तरह से झुलस गया. साथ ही गोशाला में रखा सारा समान भी राख हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है