पतना डाक बंगला में तुरी समाज के लोगों की हुई बैठक
तुरी समाज के लोगों की हुई बैठक
पतना. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला परिसर में बुधवार को झारखंड प्रदेश तुरी समाज जॉन 1 की समीक्षा सह कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष चंदन तुरी, प्रदेश महासचिव परशुराम तुरी, कोषाध्यक्ष नागेश्वर तुरी, प्रदेश चुनाव प्रभारी किशोर मिर्धा, बोकारो जिला पूर्व प्रवक्ता मनोज तुरी व धनबाद जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय तुरी उपस्थित हुए. इसके अलावे साहिबगंज, गोड्डा व पाकुड़ जिले के भी दर्जनों समाज के लोग शामिल हुये. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चंदन तुरी ने संगठन मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत में संगठन का गठन करना है. साथ ही अपने समाज के लोगों को जागरूक करना है कि नशापन ना करें, कम उम्र में बच्चों का शादी ना करवाई जाए, पहले शिक्षा दान करें उसके बाद कन्यादान करें. उक्त मौके पर रंजन तुरी, रोहन तुरी, अजय तुरी, संजय तुरी, पंकज तुरी, बबुवा तुरी, रमेश तुरी, सन्नी तुरी, श्याम तुरी, जीतन तुरी, रंजीत तुरी, बबलू तुरी, दिनेश तुरी, विजय तुरी, रवि तुरी, बिसु तुरी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है