बरहरवा ::: विभिन्न मांगों को लेकर बीड़ी श्रमिक यूनियन का धरना प्रदर्शन
विभिन्न मांगों को लेकर बीडी श्रमिक यूनियन ने किया धरना प्रदर्शन
बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र के मेन रोड स्थित बीड़ी गोदाम ऑफिस के पास विभिन्न मांगों को लेकर बीड़ी मजदूरों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. सीटू की ओर से मजदूरों ने वैधानिक सुविधाएं एवं मुंशी/ एजेंटों के द्वारा चौतरफा शोषण किये जाने के खिलाफ एसबीडब्ल्यू उद्योग लिमिटेड बरहरवा शाखा के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र (सीटू) के राज्य अध्यक्ष मोहम्मद इकबाल, साहिबगंज जिला बीड़ी श्रमिक यूनियन के जिला महामंत्री सरीफुल इस्लाम, मोहम्मद सलीम, माजरा बीबी, बसंती साह, रेखा देवी, राजकुमार आदि ने व्यवस्था में सुधार जल्द नहीं करने पर आंदाेलन की चेतावनी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है