बरहरवा :::: ऑल झारखंड शेरशाहबादी सोसायटी की प्रखंड कमेटी का हुआ पुनर्गठन

ऑल झारखंड शेरशाहबादी सोसायटी की प्रखंड कमेटी का हुआ पुनर्गठन

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 6:10 PM

बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत श्रीकुंड हाई स्कूल मैदान में रविवार को मो इकबाल की अध्यक्षता में ऑल झारखंड शेरशाहबादी सोसायटी की प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन को लेकर बैठक की गयी. इस दौरान पुराने कमेटी को भंग कर ऑल झारखंड शेरशाहबादी सोसायटी बरहरवा के प्रखंड कमिटी का अध्यक्ष मो आजमाइल, उपाध्यक्ष नुर नबी, सचिव शाहिन अख्तर, उप सचिव मुस्ताफेजुर रहमान, कोषाध्यक्ष शकिल अहमद एवं मिडिया प्रभारी मोक्तादा हसन व इंतेखाब आलम को बनाया गया. वहीं, सदस्य के रूप में अब्दुर रहमान, मसुद आलम, शोएब आलम, सनाउल्लाह, मनिरुल इस्लाम, सैफुल इस्लाम, परवेज आलम, रबिउल इस्लाम, तोफाइल इस्लाम, मिजानुर रहमान को शामिल किया गया. कमेटी के पुनर्गठन के पश्चात आगे की कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिये गये. मौके पर मो मूसा , कैफुल इस्लाम, मुखिया मो इस्तियाक आलम, रफिकुल इस्लाम सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version