हादसा :::::: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क से नीचे खेत में गिरी, बाल-बाल बचे लोग

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सड़क से नीचे खेत में गिरी, बाल-बाल बचे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 4:55 PM

बरहरवा. पाकुड़-बरहरवा मुख्य पथ अंतर्गत भीमपाड़ा व केंचुआ नाला के बीच रास्ता काफी छोटा होने के कारण एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो (जेएच 16ई 4727) सड़क से नीचे खेत में जा गिरी. इस घटना में स्कॉर्पियो पर सवार लोग बाल-बाल बच गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क से खेत काफी नीचे है. खेत में पानी भरा हुआ है और कीचड़ रहने के कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ उक्त स्थान पर सड़क काफी पतली है. दूसरे साइड से कोई भी छोटे-बड़े वाहन अगर आ जाते हैं, तो जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. अगर वाहन तेज रहता है, तो ड्राइवर अपना संतुलन नहीं बना पाते हैं. उक्त स्थान पर आधा दर्जन से अधिक बार दुर्घटना हो चुकी है. हर बार सड़क से नीचे खेत की ओर कभी दो पहिया, तो कभी चार पहिया, तो कभी भारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरते रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version