20 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, कहारपाड़ा का था रहनेवाला
20 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या
बरहरवा. थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय के पास दुकान में 20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कहारपाड़ा निवासी किशन रमानी पिता अजीत रमानी एसबी ऑटो पार्ट्स की दुकान में काम करता था. दुकान के प्रोपराइटर उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि युवक पिछले 10 महीने से दुकान में मिस्त्री के रूप में काम करता था. बीते एक जनवरी को दुकान बंद थी और दुकान की चाबी उसी के पास थी. बीते बुधवार की शाम किशन से फोन पर कई बार सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उसने कॉल नहीं उठाया. जिसके बाद दुकान का शटर लॉक काटकर अंदर देखा तो अजीत रमानी को रस्सी के सहारे झूलते हुए पाया. जिसके बाद घटना की जानकारी बरहरवा थाना पुलिस को दी गयी. इधर, घटना को लेकर बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है