13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने बरहरवा एवं रांगा थाना का किया निरीक्षण, क्राइम कंट्रोल का निर्देश

एसपी ने बरहरवा व रांगा थाना का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

प्रतिनिधि, बरहरवा एसपी अमित कुमार सिंह ने गुरुवार की देर शाम बरहरवा थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बरहरवा थाना प्रभारी के कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ थाना क्षेत्र से जुड़ी जानकारी ली. इस दौरान मौजूद हेड क्वार्टर डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह के अलावे अन्य मौजूद रहे. सभी पदाधिकारियों को थाना क्षेत्र में लंबित कांडों के ससमय निष्पादित करने का निर्देश दिया. उन्होंने फरार वारंटी को पकड़ने, नियमित रात्रि गश्ती करने, अपराध पर नियंत्रण करने सहित अन्य निर्देश दिए. मौके पर एसआई गुलशन गौरव, एसआई सुदामा सिंह, एसआई जुमराती अंसारी, एएसआई सिदाम रविदास, सुखलाल मुंडा सहित अन्य मौजूद थे. वहीं, पतना प्रतिनिधि के अनुसार साहिबगंज पुलिस अधीक्षक ने अमित कुमार ने गुरुवार की संध्या रांगा थाना पहुंचकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लंबित कांडों का जल्द निष्पादन करने, महिला सुरक्षा पर फोकस करने, सड़क दुर्घटना के रोकथाम को लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलाने, नियमित रूप से रात्रि गस्ती करने सहित अन्य आवश्यक जरूरी दिशा निर्देश दिये. मौके पर मुख्यालय डीएसपी विजय कुशवाहा, राजमहल एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, प्रशिक्षु डीएसपी रूपक, बरहरवा इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें